इन्दौर : श्री राम मंदिर पंचकुइया आश्रम में परंपराअनुसार अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। भगवान टीकम जी को छप्पन भोग लगा कर 108 दीपों से महाआरती की गई। इस मौके पर फूलों से पूरे राम मंदिर दरबार।को सजाया गया था। महामंडलेश्वर लक्ष्मण दास जी महाराज के सान्निध्य में सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में पूर्व. राज्य मन्त्री योगेंद्र महन्त, गोपी कृष्ण नीमा, कमलेश खन्डेलवाल.वरिष्ठ समाज सेवी.ओ पी यादव और साक्षी सेवा समिति के सदस्य मौजूद रहे।
इस अवसर पर सत्संग हॉल में भोजन प्रसादी का वितरण भी किया गया। समाजसेवी रीतु केडिया ने संत- महात्माओं को अपने हाथों से परोसगारी कर के भोजन करवाया और उनका आशीर्वाद लिया।
Facebook Comments