रेल बजट में रतलाम मंडल से जुड़ी परियोजनाओं के लिए तीन हजार करोड़ से अधिक राशि आवंटित

  
Last Updated:  February 5, 2024 " 09:16 pm"

इंदौर से जुड़ी रेल परियोजनाओं के लिए बड़ी राशि मिलने से काम में आएगी तेजी।

इंदौर : वर्ष 2024-2025 के लिए बजट में रेलवे को आवंटित राशि की घोषणा रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव द्वारा वीडियो लिंक के माध्‍यम से की गई । इसमें पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल की विभिन्‍न परियोजनाओं जैसे नई रेल लाइन, दोहरीकरण, आमान परिवर्तन सहित अन्‍य परियोजनाओं के लिए खासी राशि आवंटित की गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने बताया कि वर्ष 2024-2025 के लिए मध्‍य प्रदेश को 15,143 करोड़ रूपये आवंटित किए गए हैं। इंदौर – खंडवा, इंदौर – दाहोद, इंदौर – उज्जैन ट्रैक दोहरीकरण के साथ इंदौर – जबलपुर नई रेल लाइन के लिए भी बजट में बड़ी राशि दी गई है, जिससे इन परियोजनाओं पर तेजी से काम हो सकेगा।

रतलाम मंडल की मुख्‍य परियोजनाओं को आवंटित राशि का विवरण निम्‍नानुसार है:-

दाहोद- इंदौर नई लाइन
600 करोड़।

छोटा उदयपुर – धार नई लाइन (157 Km) 350 करोड़ ।

डॉ. अम्‍बेडकर नगर-खंडवा आमान परिवर्तन, 910 करोड़ ।

इंदौर – देवास – उज्‍जैन दोहरीकरण (79.23km) 50 करोड़।

नीमच- रतलाम दोहरीकरण (133 km), 400 करोड़ ।

नीमच – बड़ी सादड़ी नई लाइन(48 किमी), 100 करोड़।

रतलाम-डूंगरपुर बरास्‍ता बांसवाड़ा नई लाइन (176.47 किमी), 150 करोड़ ।

इंदौर-जबलपुर नई लाइन(345किमी), 1080 करोड़।

रतलाम यार्ड रिमॉडलिंग
14.54 करोड़ ।

रतलाम- गोधरा खंड में समपार संख्‍या 61 ए के स्‍थान पर दो लेन वाला ऊपरी सड़क पुल, 05 करोड़ ।

पिपलिया यार्ड में समपार संख्‍या 141 के स्‍थान पर दो लेन वाला ऊपरी सड़क पुल, 01 करोड़।

चंदेरिया के पास समपार संख्‍या 86 के स्‍थान पर दो लेन वाला ऊपरी सड़क पुल, 05 करोड़ ।

निम्‍बाहेड़ा के पास समपार संख्‍या 103 के स्‍थान पर दो लेन वाला ऊपरी सड़क पुल, 02 करोड़ ।

पिपलिया – मंदसौर के मध्‍य समपार सं 150 के स्थान पर ऊपरी सड़क पुल, 01 करोड़।

हरनिया खेडी-महू समपार संख्‍या 258 के स्‍थान पर ऊपरी सड़क पुल, 05 करोड़ ।

उज्‍जैन- भोपाल खंड में समपार संख्‍या 79 के स्‍थान पर ऊपरी सड़क पुल, 05 करोड़।

मोरवानी- रतलाम के मध्‍य समपार संख्‍या 81 के स्‍थान पर ऊपरी सड़क पुल, 01 करोड़ ।

बेड़ावन्‍या – नागदा के मध्‍य समपार संख्‍या 102 के स्‍थान पर ऊपरी सड़क पुल, 02 करोड़।

नागदा- उज्‍जैन के मध्‍य समपार संख्‍या 26 के स्‍थान पर ऊपरी सड़क पुल, 05 करोड़ ।

बरलई – मांगलिया गांव के मध्‍य समपार संख्‍या 45 के स्‍थान पर ऊपरी सडक पुल, 05 करोड़ ।

लक्ष्‍मीबाई नगर में समपार संख्‍या 5 के स्‍थान पर ऊपरी सडक पुल,
05 करोड़ ।

उज्‍जैन – भोपाल खंड में मक्‍सी यार्ड में समपार संख्‍या 51 के स्‍थान पर ऊपरी सडक पुल(04 लेन), 05 करोड़ ।

रतलाम – खंडवा के मध्‍य राजेन्‍द्र नगर यार्ड में समपार संख्‍या 254 एक्‍स के स्‍थान पर ऊपरी सड़क पुल, 05 करोड़ ।

नागदा यार्ड में समपार संख्‍या 103 के स्‍थान पर दो लेन वाला ऊपरी सड़क पुल, 01 करोड़ ।

इसके अतिरिक्‍त रेल पथ नवीनीकरण, पुल, सुरंग व पहुँच मार्ग संबं‍धी कार्य, सिग्नल और दूरसंचार संबंधी कार्य, बिजली से संबंधित कार्य, कारखाने एवं उत्‍पादन इकाइयों, कर्मचारी कल्‍याण, उपभोक्‍ता सुविधा आदि से संबंधित कार्यों के लिए भी इस बजट में रतलाम मंडल के लिए राशि का आवंटन किया गया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *