नेत्र शिविर में 63 मरीजों का मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए किया गया चयन

  
Last Updated:  February 28, 2023 " 09:10 pm"

निशुल्क़ नेत्र रोग निवारण और मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में 219 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया।

सकल दिगंबर जैन समाज युवा वेलफ़ेयर सोसायटी और दिगम्बर जैन सोशल एकता की टीम ने दी शिविर में सेवाएं।

इंदौर : सकल दिगम्बर जैन समाज युवा वेलफ़ेयर सोसायटी इन्दौर और दिगंबर जैन सोशल ग्रुप एकता द्वारा समाजसेवी स्व. प्रदीप कुमार सेठी की स्मृति में रविवार 26 फ़रवरी को निःशुल्क नेत्र रोग निवारण और मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया।

ये जानकारी देते हुए सरंक्षक राहुल सेठी, शरद रेखा जैन, महावीर जैन सिंघई ने बताया कि शिविर विमानतल मार्ग स्थित हंसदास मठ में सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे तक आयोजित किया गया। शिविर में शहर के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश गर्ग और उनकी टीम द्वारा मरीज़ों का निशुल्क़ नेत्र परीक्षण किया गया।

महिला प्रकोष्ठ महासचिव सोनम जैन और कोषाध्यक्ष सलोनी जैन ने बताया कि शिविर में कुल 219 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। इसमें 63 मरीजों का चयन मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए किया गया। इन मरीजों के ऑपरेशन निहार नेत्रालय राजमोहल्ला चौराहा पर डॉक्टर गर्ग और उनकी टीम द्वारा किए जाएंगे।

प्रारंभ में स्व. सेठी के चित्र पर माल्यार्पण डॉक्टर गर्ग के साथ डॉक्टर धीरेंद्र जैन, तेजकुमार सेठी, पंडित पवन शर्मा, प्रदीप टोंग्या, कुमुद बडजात्या, यश जैन, आशीष जैन, राकेश पाटनी, रुचि गोधा, अंकित सेठी सहित अन्य साथियों ने किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *