भ्रम फैलाने की राजनीति करता है विपक्ष, हिदुओं को जातियों में बांटना है इनका मकसद- नरोत्तम

  
Last Updated:  November 11, 2021 " 05:15 pm"

इंदौर : दो दिवसीय इंदौर प्रवास के दौरान प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ मीडिया से भी चर्चा की। उन्होंने कांग्रेस और उसके नेताओं पर जमकर निशाना साधा।

हिंदुओं को जातियों में बांटना चाहती है कांग्रेस।

गृहमंत्री ने कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद की लिखी किताब में हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस से करने संबंधी सवाल पर कहा कि खुर्शीद हो या दिग्विजय सिंह जानबूझकर विवाद खड़े करते हैं। ये तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले लोग है। ये देश में बिखराव और अलगाववाद पैदा करते हैं। इसीलिए जनता इनको समेट देती है। कांग्रेस के नेता और गांधी परिवार टुकड़े- टुकड़े गैंग के समर्थक हैं।इनका मकसद ही है कि देश जातियों में बंट जाए, हिन्दू धर्म की आस्थाएं खंडित हो जाएं। ये लोग देश को बांटना चाहते हैं। कांग्रेस अब अस्ताचल की ओर है। पीएम नरेंद्र मोदी वैश्विक नेता के रूप में उभरे हैं तो इन्हें पीड़ा होगी ही।

भ्रम फैलाने की राजनीति कर रहा है विपक्ष।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विपक्ष भ्रम फैलाने की राजनीति कर रहा है। पहले सीएए को लेकर भ्रम फैलाया गया। अब कृषि कानूनों को लेकर ब्रम फैलाया जा रहा है। आंदोलन करने वाले आजतक नहीं बता पाए कि कृषि कानूनों में काला क्या है। गृहमंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वो कह रहे थे कि मंडियां बंद हो जाएंगी पर डेढ़ साल में एक भी मंडी बंद नहीं हुई। ऐसे ही एमएसपी को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है जबकि तीन फसलों की खरीद उसके बाद एमएसपी पर हो चुकी है। विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *