9 फीसदी ग्रोथ रेट के साथ पौने चार सौ के पार हुए नए कोरोना संक्रमित, 1 की मौत

  
Last Updated:  March 23, 2021 " 04:44 pm"

इंदौर : कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को नए संक्रमित मामले पौने चार सौ के पार हो गए। ग्रोथ रेट भी बढ़कर 9 फ़ीसदी से ज्यादा हो गया। कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत भी सोमवार को दर्ज की गई।

387 नए संक्रमित मिले।

सोमवार को 3688 सैम्पल लिए गए। 1332 रेपिड एंटीजन सैम्पल एकरित किए गए।। इनमें से कुल 4220 की टेस्टिंग की गई। 3739 निगेटिव पाए गए। 387 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 68 रिपीट पॉजिटिव निकले। 26 जांच योग्य नहीं होने से खारिज किए गए। आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 895403 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई।इनमें कुल 64896 पॉजिटिव पाए गए।

345 किए गए डिस्चार्ज।

सोमवार को 345 मरीजों ने कोरोना से मुक्त होने में सफलता पाई। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 61775 मरीज कोरोना संक्रमण से बाहर आकर ठीक हो चुके हैं। 2176 मरीजों का इलाज फिलहाल चल रहा है।

1 और कोरोना संक्रमित ने तोड़ा दम।

सोमवार को एक और कोरोना संक्रमित मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसे मिलाकर अब तक कुल 945 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *