भोपाल: विधानसभा में विधायकों के हंगामें पर लगाम लगाने की कवायद शुरू हो गई है। कमलनाथ सरकार ऐसा प्रस्ताव लाने पर विचार कर रही है जिसमें हंगामा मचाने वाले विधायकों के वेतन- भत्तों में कटौती का प्रावधान होगा। प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने बताया कि सदन चर्चा और सहमति से चलेगा। उसमे हंगामें की कोई जगह नहीं होगी। हंगामा रोकने के लिए ही ये प्रस्ताव लाने की तैयारी की जा रही है।
उधर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीताशरण शर्मा ने कहा कि सदन सहमति से चलता है, सरकार के रुतबे से नहीं। अगर कमलनाथ सरकार मनमानी करेगी तो उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।
आपको बता दें कि कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में विधानसभा में हंगामा रोकने के उपाय करने की बात कही थी।
Facebook Comments