इंदौर : दो मुंह वाले सांप की तस्करी करने वाले 02 आरोपियों को परदेशीपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से दो मुंह वाला एक सांप बरामद किया गया । दो मुंह वाले सांप की अन्तराष्टीय बाजार में लगभग 50 लाख रुपये कीमत बताई गई है। मिली जानकारी के मुताबिक दवाई बनाने के लिए दो मुंह के सांप की तस्करी की जाती है।
मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को कल्याण मिल तिराहे से पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम 1. मयूर पिता राजू कुशवाह उम्र 21 साल नि. मौनीबाबा आश्रम के पीछे नरवल सांवेर रोड़ बाणगंगा जिला इँदौर स्थाई पता 21 एकता नगर नाना खेड़ा उज्जैन, और 2. लोकेश पिता शिवप्रकाश कश्यप उम्र 23 साल नि. 1197 भागीरथपुरा जिला इंदौर होना बताए। आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 48ए, 50, 51(1), 52, 57 के तहत प्रकरण दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की गई।
दो मुंह वाले साँप के साथ एक आरोपी पकड़ाया, 50 लाख रुपए बताई गई है बरामद साँप की कीमत
Last Updated: November 29, 2021 " 06:29 pm"
Facebook Comments