भोपाल- वरिष्ठ नेता और विधायक गोपाल भार्गव को बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। वे विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता होंगे।
सोमवार को बीजेपी विधायकों की बैठक में श्री भार्गव को सर्वसम्मति से नेता चुना गया। इस दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे पर्यवेक्षक के बतौर मौजूद रहे।
आपको बता दें कि गोपाल भार्गव रहली विधानसभा सीट से चुनाव जीते हैं। वे लगातार 8 वी बार विधायक बने हैं। शिवराज कैबिनेट में वे वरिष्ठ मंत्री रहे।उन्होंने कई अहम विभागों की जिम्मेदारी संभाली है। शिवराजजी ने नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर गोपाल भार्गव जी को बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनकी अगुवाई में बीजेपी विपक्ष की भूमिका मजबूती से निभाएगी।
Facebook Comments