इंदौर शहर कांग्रेस का जन जागरण अभियान प्रशिक्षण शिविर 26 दिसम्बर को

  
Last Updated:  December 25, 2021 " 04:57 am"

इंदौर : लगता है कांग्रेस भी अब बीजेपी के नक्शे कदम पर चल रही है। बीजेपी की तर्ज पर इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के नेतृत्व में जन जागरण अभियान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रविवार, 26 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे से बरसाना गार्डन स्कीम नंबर 140 अग्रवाल पब्लिक स्कूल के पास इंदौर में किया गया है।।
जन जागरण अभियान प्रशिक्षण शिविर में इंदौर के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों से 10~10 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।प्रशिक्षण शिविर में प्रातः चाय नाश्ता, दोपहर को भोजन एवं शाम को स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई है।।
शिविर में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री पी सी शर्मा और भोपाल की पूर्व महापौर विभा पटेल जी उपस्थित होकर संबोधित करेंगी।
शिविर में विधानसभा क्षेत्र से प्रशिक्षित कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर प्रशिक्षण देंगे। उसके बाद बड़े स्वरूप में जन जागरण अभियान प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में आयोजित किया जावेगा।
प्रशिक्षण शिविर में भाजपा सरकार की नाकामी एवं संवैधानिक संस्थाओं को ध्वस्त करने के दुष्चक्र सहित महंगाई अव्यवहारिक जीएसटी, किसानों की ऋण माफी, नोटबंदी,भारत की गिर रही अर्थव्यवस्था, बिजली के बढ़े बिल, किसानों की खाद का मूल्य डबल हो जाना और कोरोना मे जिनकी जान चली गई है उन्हें ₹4 लाख दिए जाने आदि के बारे में बिंदुवार चर्चा की जाएगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *