इंदौर : संस्था सानंद न्यास के वार्षिक ‘ सानंदोत्सव ‘ के तहत इस बार ख्यात तबला वादक पंडित सुरेश तलवलकर की तालयात्रा से रूबरू होने का मौका इंदौर के सुधि संगीतप्रेमियों को मिलने जा रहा है। सानंद के मानद सचिव जयंत भिसे ने बताया कि गायन, वादन और नृत्य की त्रिवेणी से सजा ये कला विष्कार कलाप्रेमियों के लिए एक अनोखी सौगात सिध्द होगा। पंडित सुरेश तलवलकर के साथ 28 कलाकारों का समूह ये कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा।
श्री भिसे ने बताया कि रविवार 20 जनवरी को शाम 6 बजे अभय प्रशाल में तालयात्रा की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम निशुल्क है पर प्रवेश आमंत्रण पत्र के माध्यम से दिया जाएगा। निशुल्क आमंत्रण पत्र सानंद न्यास कार्यालय अथवा 56 दुकान स्थित अग्रवाल स्वीट्स से प्राप्त किये जा सकते हैं।