ढाई लाख रुपए कीमत के गांजे के साथ 7 आरोपी गिरफ्तार

  
Last Updated:  January 14, 2022 " 08:07 pm"

इंदौर : अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत् 07 बदमाश, अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ पुलिस थाना तेजाजीनगर की गिरफ्त में आए हैं। आरोपियों से लगभग ढाई लाख रु. कीमत का कुल 21 कि.ग्रा अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। आरोपी, गांजे की पुड़िया बनाकर सुनसान जगह पर उसकी सप्लाई करते थे।

दिनांक13.01.2022 को पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि शिव रेसीडेंसी कॉलोनी के पास स्थित खुले मैदान खंडवा रोड उमरीखेडा इंदौर पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आए हैं और गांजा की पुडिया बनाकर इंदौर शहर में बैचने की फिराक में हैं। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंच कर संदिग्ध बदमाशों को पकडा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मोहन सिंह राजपूत पिता ओंकार सिंह राजपूत उम्र 25 साल नि. 3810 ऋषिनगर वार्ड नं.15 नसरुल्लागंज जिला सीहोर हाल निवास विराट नगर पालदा इंदौर , सुरेश रायकवार पिता राजेन्द्र रायकवार जाति भोई उम्र 22 साल नि. भोई मोहल्ला बलवाडा खरगौन , संतोष अगलेचा पिता कालूजी अगलेचा जाति सिरवी उम्र 55 साल नि. ग्राम मोरुद थाना मनावर जिला धार , बोंदर सिंह चौहान पिता रेवल सिंह चौहान जाति भिलाला उम्र 35 साल नि जाम पिपलिया थाना मनावर जिला धार , कनसिंह चौहान पिता पुनिया चौहान जाति भिलाला उम्र 35 साल नि. ग्राम पिपलिया मोटा थाना मनावर जिला धार , मंशाराम सोलंकी पिता मांगीलाल सोलकी जाति भिलाला उम्र 28 साल नि. ग्राम पांजरिया थाना धरमपुरी जिला धार , जीवन रावत पिता बिशन रावत जाति भिलाला उम्र 25 साल नि. ग्राम लछोरा भीकनगांव जिला खरगोन होना बताया । उपरोक्त बदमाशों की तलाश लेते उनके कब्जे से कुल 21 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा, लोहे की तराजू ,बांट व पैकिंग की प्लास्टिक थैलियां जब्त कर उन्हें गिरफ्तार किया गया ।
आरोपीगणों के विरुध्द थाना तेजाजीनगर इंदौर पर अपराध क्रमांक 28/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *