इंदौर : धार्मिक स्थलों की तीर्थ यात्राओं की कड़ी में अब अगली यात्रा क्षेत्र क्र. 1 में सिख समाज के श्रद्धालुओं के लिए होगी। 15 मार्च, मंगलवार को सिख संगत यात्रा अमृतसर के लिए रवाना होगी। विधायक संजय शुक्ला की इस पहल से क्षेत्र क्र. 1 के सिख समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
सिख समाज के मंजीत सिंह टुटेजा ने बताया कि यात्रा में क्षेत्र के 500 श्रद्धालु 15 मार्च की रात 8 बजे इंदौर-अमृतसर ट्रेन से रवाना होंगे। उनके साथ विधायक संजय शुक्ला और उनकी टीम भी साथ रहेगी। यात्रा का पूरा बंदोवस्त विधायक ने स्वयं किया है। इसके लिए क्षेत्र के सिख समाज के लोगों ने बुधवार को उनके निवास पर जाकर उनका आभार व्यक्त किया और यात्रा की रूपरेखा बनाई। यात्रा में कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जाएगा। जिन लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लग गए हैं, उन्हें ही शामिल किया जा रहा है।
अब सिख श्रद्धालुओं को तीर्थ यात्रा पर ले जाएंगे विधायक शुक्ला
Last Updated: January 20, 2022 " 01:28 pm"
Facebook Comments