इंदौर : भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता, राजमाता विजयाराजे सिंधिया की 21वीं पुण्यतिथि पर भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के समीप स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।इस अवसर पर वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे ने कहा कि राजमाता का भारतीय राजनीति में बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने जनता की सेवा के लिए वैभव पूर्ण जीवन छोड़कर सामान्य जीवन जिया। वे भारतीय जनता पार्टी संगठन में विभिन्न पदों पर रही, इसी के साथ सांसद बनकर गरीब जनता की सेवा भी की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से कृष्णमुरारी मोघे, विधायक महेंद्र हार्डिया, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, पूर्व महापौर डॉ. उमा शशि शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दिव्या गुप्ता, अंजू मखीजा, शैलजा मिश्रा, ज्योति तोमर, कंचन गिदवानी, पदमा भोजे, ज्योति पंडित, बबीता राठौर, सीमा कुलश्रेष्ठ ,साधना दगड़े, देवेंद्रसिंह रावत, मोहन राठौर, रामदास गर्ग, जगदीश सोलंकी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
राजमाता विजयाराजे की पुण्यतिथि पर बीजेपी नेता- कार्यकर्ताओं ने अर्पित किए श्रद्धासुमन
Last Updated: January 26, 2022 " 03:41 pm"
Facebook Comments