पत्रकारिता के तनाव को खेलों के जरिए किया जा सकता है कम- चावड़ा

  
Last Updated:  January 30, 2022 " 05:51 pm"

साहू स्मृति कैरम व लागू स्मृति टेबल टेनिस स्पर्धा का इंदौर प्रेस क्लब में शुभारंभ।

इंदौर : पत्रकार का जीवन बेहद व्यस्तता और तनाव से भरा होता है। ऐसे में खेल के जरिए इस तनाव को कम किया जा सकता है। खेल पत्रकारों के लिए कैरम और टेबल टेनिस स्पर्धा का आयोजन कर इंदौर प्रेस क्लब ने अनुकरणीय पहल की है।
ये विचार इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने रविवार को इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित पूर्व अध्यक्ष स्व. जीवन साहू की स्मृति में कैरम एवं वरिष्ठ पत्रकार स्व. अतुल लागू की स्मृति में टेबल टेनिस स्पर्धा के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।

इंदौर प्रेस क्लब से रहा है गहरा नाता।

इस दौरान बतौर अतिथि मौजूद कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि मैं इंदौर में इसके पहले एडीएम भी रह चुका हूं और तभी से इंदौर प्रेस क्लब से मेरा गहरा नाता रहा है। उस दौर में जीवन साहू से परिचय रहा और अतुल लागू के बारे में भी काफी सुना था। पत्रकारों की इस स्पर्धा के लिए मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं।

जीवन साहू और अतुल लागू की स्मृति को चिरस्थायी बनाने का प्रयास।

इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने अपने भावुकता भरे स्वागत उद्बोधन में कहा कि स्व. जीवन साहू जितने अच्छे पत्रकार थे, उतने ही बेहतर कैरम के खिलाड़ी भी थे। उस दौर में प्रेस क्लब में कैरम खेलने वालों का बड़ा समूह हुआ करता था। इसी तरह स्व. अतुल लागू टेबल टेनिस के बहुत अच्छे खिलाड़ी और रैफरी थे। न सिर्फ स्थानीय, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में भी वे अपनी सेवाएं दे चुके थे। इन दोनों वरिष्ठजनों का हमारे बीच न होना शहर की पत्रकारिता और मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। ऐसे में हमने इस आयोजन के जरिए इनकी यादों को चिरस्थायी बनाने का प्रयास किया है।

अतिथियों आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा और कलेक्टर मनीष सिंह ने टेबल टेनिस और कैरम खेलकर स्पर्धा का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्व. जीवन साहू की पत्नी आशा साहू और स्व. अतुल लागू की पत्नी ज्योति लागू भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

ज्योति लागू को दी गई जन्मदिन की शुभकामनाएं।

संयोग से रविवार को स्व. अतुल लागू की पत्नी ज्योति लागू का जन्मदिन भी था, इसपर अतिथियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके स्वस्थ्य व दीर्घ जीवन की कामना की।

पांडे व शर्मा का किया सम्मान।

कार्यक्रम में स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजेएफआई) का उपाध्यक्ष चुने जाने पर वरिष्ठ खेल पत्रकार विकास पाण्डे और वेटरंस राष्ट्रीय टेबल टेनिस विजेता बनने पर वरिष्ठ पत्रकार विभूति शर्मा का सम्मान भी किया गया।

प्रारम्भ में अतिथि द्वय जयपालसिंह चावड़ा और मनीष सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन किया। अतिथियों का स्वागत प्रेस क्लब महासचिव हेमन्त शर्मा, उपाध्यक्ष दीपक कर्दम, सचिव अभिषेक मिश्रा, कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी, स्पर्धा संयोजक विभूति शर्मा,अनिल त्यागी, चन्द्रशेखर शर्मा, किरण वाईकर और प्रेस क्लब की महिला प्रतिनिधि प्रियंका पाण्डे ने किया।अतिथियों को स्मृति चिह्न विपिन नीमा, राहुल वावीकर, प्रवीण बरनाले, अभय तिवारी ने भेंट किए।कार्यक्रम का संचालन कपीश दुबे ने किया। अंत में आभार प्रदीप जोशी ने माना।
कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश ओलंपिक संगठन के उपाध्यक्ष ओम सोनी, म.प्र. टेबल टेनिस संगठन के महासचिव जयेश आचार्य, म.प्र. कैरम संगठन के प्रमुख खुर्शीद खान, भारतीय जूनियर टेनिस टीम के कोच साजिद लोदी, यूसुफ शेख,नइम खान, नवीन नातू, गिरधर नागर, विजय रांगणेकर, राजेश ज्वेल, सुभाष सातालकर, मुकेश तिवारी, अर्पण जैन, महेश मिश्रा, मार्टिन पिंटो, उमेश शर्मा, राजेंद्र कोपरगांवकर, प्रमोद दाभाड़े, अभिषेक साहू, सुनील वर्मा, अजय सारडा सहित बड़ी संख्या में मीडिया के साथी उपस्थित थे।

पहले दौर के खेले गए मुकाबले।

पहले दिन खेले गए मुकाबले कैरम के पहले दौर के मुकाबलों में सिराज अहमद और जीतू शिवरे ने आसान जीत दर्ज की। सिराज अहमद ने धर्मेश यशलहा को 25-0 से, जीतू शिवरे ने संजय त्रिपाठी को 15-0 से तथा गजेंद्र नागर ने सतीश यादव को 14-0 से पराजित किया। आदित्य उपाध्याय, पंकज परमार और अनिल पुरोहित को वॉकओवर मिला। इसी प्रकार टेबल टेनिस में दिलीप लोकरे, मयंक यादव, विपिन नीमा, धर्मेश यशलहा, विजय महाजन, विजय रांगणेकर, संजय त्रिपाठी और अभिषेक मिश्रा ने दूसरे दौर में प्रवेश किया। पहले दौर में दिलीप लोकरे ने गजेन्द्र नागर को 11-2, 11-4 से, मयंक यादव ने सतीश यादव को 11-4, 11-8 से, धर्मेश यशलहा ने शैलेश पाठक को 11-4, 11-8 से और विपिन नीमा ने राहुल शेलगांवकर को 11-9, 11-7 से हराया। दूसरे दौर के मुकाबले सोमवार को खेले जाएंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *