केंद्रीय बजट में कोई निगेटिव शॉक नहीं, सभी वर्गों का रखा गया है ध्यान- मूलचंदानी

  
Last Updated:  February 1, 2022 " 04:58 pm"

इंदौर : बेसिक ड्रग डीलर एसोसिएशन मप्र के महासचिव जेपी मूलचंदानी ने केंद्रीय बजट का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के आम बजट में गांव, गरीब,किसान,व्यापारी व उद्योगपति के साथ-साथ सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। कोरोना की तीसरी लहर के बीच बजट में “कोई भी नेगेटिव शॉक नहीं है” यह बजट आम जनता का होकर जनमानस की भावनाओं के अनुरूप उपयोगी बजट है, जिसमें डिजिटल यूनिवर्सिटी, मेक इन इंडिया में 60 लाख नौकरियों के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास के लिए 48000 करोड़ का अलग से प्रावधान किया गया है। ई वाहनों को बढ़ावा देने के साथ-साथ,ऑर्गेनिक खेती व राज्यों को बिना ब्याज के कर्ज का प्रस्ताव भी बजट में है। एक्सपोर्ट व इंपोर्ट में काफी छूट देकर मशीन,कपड़ा,चमड़ा व खेती का सामान सस्ता करने का एक सफल प्रयास किया गया है। मोबाइल के सामान,आभूषण को सस्ता करने का प्रयास भी इस बजट में किया गया है, वही एमएसएमई के माध्यम से उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए दो लाख करोड़ रुपए की अतिरिक्त मदद का प्रस्ताव भी इसमें है,भारत से एक्सपोर्ट सुचारू रूप से हो सके उसके लिए भी प्रस्ताव किए गए हैं।

इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने का प्रयास।

1साल में 25 हजार किलोमीटर नेशनल हाइवे का निर्माण, 400 नई वंदे मातरम ट्रेन, भारत में एक अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने का सार्थक प्रयास है। मुझे लगता है कि यह बजट विद्यार्थी, व्यापारी, उद्योगपति, किसान, नौकरी पेशा सहित सभी वर्गों की जनभावना के अनुरूप है। वहीं टैक्स चोरी व काले धन को रोकने के लिए सख्त प्रस्ताव इस बजट में किए गए हैं।जनवरी माह में रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन इस ओर इशारा करता है कि केंद्र सरकार की पॉलिसियों को जनमत का समर्थन है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *