इंदौर : श्रद्धा सुमन सेवा समिति द्वारा नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में पंचकुइया राम मंदिर परिसर स्थित नर्मदा मैया के मंदिर में पूजन-अभिषेक एवं आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मोहनलाल सोनी, संयोजक हरि अग्रवाल, राजेन्द्र गर्ग एवं शंकरलाल वर्मा ने मां नर्मदा की महिमा बताई। आरती में माणकचंद पोरवाल, हनुमान प्रसाद सारड़ीवाल, राजेन्द्र सोनी, कमल गुप्ता, डॉ. चेतन सेठिया, वर्षा जैन, राजकुमारी मिश्रा, ज्योति शर्मा, चंदा तिवारी, पुष्पा यादव एवं लता सोनी सहित समिति के अनेक कार्यकर्ताओं ने मां नर्मदा से समूचे राष्ट्र एवं अंचल को निरोगी रखने की प्रार्थना की। अंत में इंदौर की बेटी एवं स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन समर्पित किए गए।
Facebook Comments