इंदौर : फर्स्ट बटालियन गेट के सामने हुए हत्याकांड के दो फरार आरोपी, पुलिस थाना सदर बाजार की पकड़ में आए हैं।
आरोपियों की गिरफ्तारी पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
ये था मामला।
पुलिस थाना सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत दिनांक 01.02.2022 की रात 10.30 बजे पोलोग्राउंड रोड़ पर प्रथम वाहिनी एसएएफ गेट के सामने गुलशन पिता उर्फ कालू पिता सुदामा खेमचंदानी जाति सिंधी उम्र 30 साल नि . 193 संतराम सिंधी कॉलोनी उज्जैन हाल मुकाम द्वारकापुरी इंदौर की अज्ञात पाँच आरोपियों ने लोहे के सरिए व लाठी से हमला कर हत्या कर दी थी, जिसकी सूचना पर मिलने पर थाना सदरबाजार पर अप.क्र .42 / 22 धारा 302,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
थाना प्रभारी सदर बाजार सुनील श्रीवास्तव व उनकी टीम द्वारा इस मामले में त्वरित करते हुए उक्त हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया था लेकिन दो आरोपी फरार हो गए थे। मृतक गुलशन उर्फ कालू से अवैध वसूली एवं रंगदारी को लेकर आरोपियों का पुराना विवाद चला आ रहा था। इसी विवाद के परिणाम स्वरुप आरोपी 1. निहाल पिता अजय गोस्वामी उम्र 23 साल नि . गोविन्द नगर खारचा बाणगंगा इंदौर 2. गौरव पिता नागूसिंह सोलंकी नि . सावेंर रोड़ रिंगनोदिया इंदौर 3. अभिषेक पिता फूलसिंह यादव उम्र 21 साल नि . 536 लक्ष्मीबाई नगर बाणगंगा इंदौर 4. रिंकू गोस्वामी और 5. विशाल काला ने मिलकर गुलशन हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी 1. निहाल गोस्वामी 2. गौरव सोलंकी 3. अभिषेक यादव को गिरफ्तार कर लिया था। शेष आरोपी निहाल का भाई रिंकू गोस्वामी नि . गोविन्द नगर खारचा इंदौर एवं गौरव सोलंकी का भाई विशाल नि . ग्राम रिंगनोदिया तह . सावेंर फरार थे। जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस उपायुक्त जोन -01 द्वारा दस हजार रुपए इनाम की उदघोषणा की गई थी ।
अंततः सदर बाजार पुलिस ने फरार आरोपी 1. रिंकू उर्फ विशाल गोस्वामी पिता स्व . अजय गोस्वामी उम्र 24 साल नि.गोविन्द नगर खारचा रानू यादव का मकान इंदौर व 2. विशाल सोलंकी पिता स्व . नागूलाल सोलंकी उम्र 21 साल नि . ग्राम रिंगनोदिया तह . सावेंर जिला इंदौर को भी गिरफ्तार कर लिया।