इंदौर एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल में बनेगा वीआईपी लाउंज, यात्रियों को मिलेगी राहत

  
Last Updated:  February 17, 2022 " 08:20 pm"

इंदौर : देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल के पुराने भवन में वीआईपी लाउंज बनाया जाएगा। सांसद शंकर लालवानी ने नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से 10 फरवरी को मिलकर पुराने टर्मिनल भवन में वीआईपी लाउंज, मीटिंग रूम, एंट्री वेटिंग लॉबी के निर्माण एवं नए एयरपोर्ट के काम को गति देने का अनुरोध किया था।
सांसद द्वारा उठाई गई मांगों को सिंधिया ने 15 फरवरी को हुई भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) बोर्ड में रखा, जिसे स्वीकृति दे दी गई।

लालवानी को लिखे पत्र में सिंधिया ने मंत्रालय की मध्य प्रदेश की एविएशन सेवाओं को बेहतर बनाने और सुद्रढ़ करने की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए बताया कि बोर्ड ने पुराने भवन की 506.45 वर्गमीटर (5,000 स्क्वायर फ़ीट से ज़्यादा) भूमि मध्यप्रदेश सरकार को टोकन लाइसेंस शुल्क 1/- रुपए प्रति वर्गफीट प्रतिमाह पर आवंटित करने की स्वीकृति दे दी है।

आम यात्रियों की परेशानी कम होगी।

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर एयरपोर्ट पर अक्सर वीआईपी मूवमेंट होता है, इस कारण यात्रियों को परेशानी होती थी। कई यात्रियों ने शिकायत की थी कि वीआईपी के स्वागत में आने वाली भीड़ एवं सिक्योरिटी प्रोटोकॉल की वजह से उन्हें दिक्कत होती है। कई बार फ्लाइट छूटने की नौबत भी आ जाती है। इसलिए वीआईपी लाउंज की आवश्यकता थी।

लालवानी ने इंदौर के नए एयरपोर्ट के बारे में बताया कि इस कार्य को भी गति प्रदान करने का आश्वासन सिंधिया ने दिया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *