इंदौर : हथियारों से लैस होकर डकैती डालने की योजना बनाते हुए 5 बदमाश, पुलिस थाना तेजाजी नगर की गिरफ्त में आ गए हैं। आरोपी, क्षेत्र के गोल्डन पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की तैयारी कर रहे थे। आरोपियों के पास से 02 तेज धारदार चाकू, 01 लोहे की टामी व 01 लोहे का सरिया बरामद किए गए हैं।
दिनांक 21.02.2022 को तेजाजी नगर पुलिस टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि न्यू पंजाबी ढाबे के पीछे खंडवा रोड इन्दौर पर कुछ लोग चाकू ,टामी व सरिया लिए संदिग्ध अवस्था में बैठे हैं ,जो कोई गंभीर वारदात कर सकते हैं । उपरोक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजी नगर व उनकी टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान न्यू पंजाबी ढाबे के पीछे पहुंच गई।वहां कुछ बदमाश संदिग्ध अवस्था में दिखे , जो आपस में बातचीत करते हुए कह रहे थे कि रात को हम सब मिलकर गोल्डन पेट्रोल पम्प पर डकैती डालकर रूपये लूट लेगे । यदि हमारे काम को कोई रोकने में बीच में आये तो अपने – अपने हथियारों से हमला करना है । बदमाशों की इस तरह की डकैती डालने की योजना को नाकाम करते हुए। पुलिस फोर्स द्वारा बदमाशो की चारो तरफ से घेराबंदी कर पकडा गया । पकडे गए बदमाश 1. कृपाल सिंह पिता मगन सिंह उम्र 30 साल नि.आकाश नगर थाना व्दारकापुरी इन्दौर 02.प्यारसिंह पिता इंदरसिंह सिकलीगर उम्र 27 साल नि. सदर ,03.बासुदेव पिता अनिल अमोलिया उम्र 20 साल नि. मरीमाता मोरोद इन्दौर 04.लोकेश पिता विष्णु चौहान उम्र 26 साल नि. नई बस्ती तेजाजीनगर इन्दौर 05.समय थापा पिता मोहन थापा उम्र 28 साल नि. नई बस्ती तेजाजीनगर इन्दौर को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपीगणों का उक्त कृत्य अपराध धारा 399,402 भादवि 25 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से आरोपीगणो के विरूद्ध थाना तेजाजीनगर इंदौर पर अपराध क्र 128/2022 धारा 399,402 भादवि 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।