इंदौर : हत्या के प्रयास व डकैती की योजना जैसे गंभीर अपराधों में फरार इनामी आरोपी, क्रॉइम ब्रांच इंदौर व थाना लसूडिया की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा गया।
थाना लसुडिया व थाना बाणगंगा के अपराध में फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 5-5 हजार (कुल 10,000/- रुपए) का इनाम घोषित किया गया था।
आरोपी जयदीप सिंह पंवार उर्फ भय्यू पिता हेमंत पंवार निवासी कालानी नगर एरोड्रम, इंदौर अपराध पंजीबद्ध होने के दिनांक से ही फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई पुलिस थाना लसुडिया द्वारा की जा रही है ।
Facebook Comments