इंदौर : क्लॉथ मार्केट में कपड़े की दुकान से कपड़े चोरी करने वाले आरोपी, चोरी किए सामान सहित पकड़ लिए गए। बताया जाता है कि उधारी चुकाने के लिए क्लॉथ मार्केट के व्यापारी ने ही अपने साथियों के साथ दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
ये था घटनाक्रम।
दिनांक 15 जनवरी 2022 को एमटी क्लॉथ मार्केट नलिया बाखल स्थित एक कपड़े के गोदाम का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने रेडीमेड कपड़े चोरी कर लिए गए थे। इस पर थाना सर्राफा में अपराध क्रमांक 12 / 22 धारा 454 ; 380 का कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान घटनास्थल के समस्त सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें ऑटो के माध्यम से आरोपी चोरी कर सामान ले जाते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम ने ऑटो के जाने वाले रूट को ट्रैक कर सीसीटीवी कैमरे देखे जिसमें द्वारकापुरी तक आरोपियों का रूट ट्रैक किया गया। इसके बाद आरोपियों के संबंध में रेकी की गई और अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। करीब 1 माह की मेहनत के बाद कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं प्राप्त हुई, जिसके आधार पर प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनसे घटना में चोरी किया गया संपूर्ण सामान जब्त किया गया।
एक व्यापारी ने ही रची थी चोरी की साजिश।
प्रकरण में एक आरोपी, उसी बाजार में दुकानदार है जिसने अपनी उधारी चुकाने के लिए साजिश रचकर उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।