इंदौर : दो शातिर नाबालिग लुटेरे, क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में आए हैं। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल सहित चुराई हुई सोने की अंगूठी, 01 मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों ने थाना एरोड्रम क्षेत्र मे मोटर साइकिल से पीछे से आकर महिला से बैग स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था।
दोनों आरोपियों से विस्तृत से पूछताछ करने पर उन्होंने इंदौर शहर के थाना सांवेर, अन्नपूर्णा, तेजाजीनगर आदि थानों में पहले भी लूट की वारदात करना स्वीकार किया, जिस पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध हुए थे।बैग स्नैचिंग की घटना को लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना एरोड्रम में अपराध क्रमांक 137/22 धारा 356,379 का अपराध पंजीबद्ध हुआ था। दोनों आरोपी घटना दिनांक से फरार थे। दोनों के खिलाफ एरोड्रम पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Facebook Comments