इंदौर : विधानसभा के बजट सत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की पहली लहर के दौरान के बिजली बिल माफ किए जाने का ऐलान किया है। प्रदेश के 88 लाख घरेलू उपभोक्ताओं के करीब 6400 करोड़ रुपए माफ किए जाएंगे। समाधान योजना के तहत 48 लाख उपभोक्ताओं ने 189 करोड़ रुपए जमा किए थे। उनकी इस राशि को अगले बिलों में समायोजित किया जाएगा।
डिफाल्टर किसानों का ब्याज माफ होगा।
सीएम शिवराज ने कहा कि डिफॉल्टर किसानों का ब्याज माफ किया जाएगा। यानि मूल राशि जमा करनी होगी, लेकिन इसका ब्याज राज्य सरकार भरेगी। पुलिस आरक्षक की भर्ती में फिजिकल टेस्ट 50% नंबर का होगा। इसी के साथ विधायक निधि भी 2 से बढ़ाकर 3 करोड़ की गई है।
मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के अभिभाषण पर अपना वक्तव्य देते हुए ये घोषणाएं की।
Facebook Comments