इंदौर : ऑनलाइन ठगी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच इंदौर ने पीड़िता के 60,000/- रूपए वापस दिलवाए।
क्राइम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा आवेदक हेमलता बागोरा निवासी इंदौर से फ्रॉड की संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की गई, जिसमे ज्ञात हुआ कि आरोपी ने आवेदिका का रिश्तेदार बनकर कॉल किया और पैसे भेजने का कहकर Google pay पर रिक्वेस्ट भेजी, जिस पर आवेदिका के बालक ने कॉल रिसीव कर बिना परिवार में बताए जल्दबाजी में रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करके Google pay UPI pin नंबर आरोपी को बता दिया। इसके बाद आवेदिका हेमलता के अकाउंट से 60,000/– रुपए आरोपी द्वारा ठगी कर लिए गए।
इस पर क्राइम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल की उनि आशीष शर्मा एवं महिला आरक्षक निकिता जोशी ने संबंधित Google pay कंपनी से संपर्क कर आवेदिका की आहरित संपूर्ण 60,000/- रूपए की राशि आवेदिका के खाते मे वापस कराई गई।