इंदौर : नवलखा इलाके में पैदल ऑफिस जा रही युवती को धक्का देकर बाइक सवार बदमाशों ने उंसक मोबाइल लूट लिया। संयोगितागंज पुलिस को इस वारदात के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं।जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
युवती को धक्का देकर गिराया और ले उड़े मोबाइल।
मिली जानकारी के मुताबिक देवास नाका तलावली चांदा निवासी रहने वाली 25 वर्षीय सिद्धिदात्री पति आशीष,लोक परिवहन से नवलखा चौराहे पर उतरने के बाद पैदल अपने ऑफिस जा रही थी। इस दौरान वह मोबाइल पर बात कर रही थी, उसी दौरान आईडीए बिल्डिंग के समीप बाइक पर आए दो बदमाशों में से पीछे बैठे बदमाश ने सिद्धि को धक्का देकर गिरा दिया और उसका मोबाइल लेकर फरार हो गए। सिद्धि ने बाद में संयोगितागंज थाने पहुंचकर अपने साथ हुई वारदात की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पहले भी हो चुकी है लूट की वारदात।
बताया जाता है कि करीब एक सप्ताह पहले भी नवलखा इलाके में पैदल जा रहे दो भाइयों का मोबाइल बदमाशों ने लूट लिया था। हालांकि एक आरोपी को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया था। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में आधा दर्जन लूट की वारादातों का खुलासा हुआ था।