इंदौर : धुलेंडी के दिन चोरी की मोटर साइकिल पर चाकू लेकर घूमते हुए दो बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने धर- दबोचा।आरोपियों के कब्जे से एक खटकेदार धारदार चाकू और बाणगंगा थाना क्षेत्र से चुराई मोटरसाइकिल बरामद की गई। पकड़े गए एक बदमाश काला नें कुछ दिनो पूर्व ही बाणगंगा क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था।
थाना बाणगंगा पुलिस के सहयोग से पकड़े गए आरोपियों के नाम
अमित जाटव उर्फ काला पिता राजू जाटव उर्फ संजीव उम्र – 19 साल नि. गली न. 2 शिव नगर थाना बाणगंगा इन्दौर और विकास चौधरी उर्फ भूरा पिता इंदर सिंह जाति गारी उम्र -20 साल नि. गली न. 2 शिव नगर थाना बाणगंगा इन्दौर बताए गए हैं। आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई थाना बाणगंगा द्वारा की जा रही है ।
Facebook Comments