महू : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ऐलान किया है कि मप्र में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित की जाएगी ,जो मानवता की प्रतीक होगी। इसमें सभी का सहयोग लिया जाएगा। अम्बेडकर जयंती पर उनकी जन्मस्थली महू में श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे कमलनाथ ने यह घोषणा की।
मानवता को समर्पित होगी बाबासाहब की प्रतिमा।
उन्होंने कहा कि बहुत समय से मेरी इच्छा थी कि बाबा साहेब की सबसे बड़ी प्रतिमा मध्यप्रदेश में स्थापित की जाए क्योंकि बाबा साहेब मानवता के सबसे बड़े प्रतीक थे , इसलिए उनकी प्रतिमा मानवता के नाम समर्पित होगी।
Facebook Comments