नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को 53 वी बार मन की बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने इशारों में ये भरोसा भी जता दिया कि अगले पीएम फिर से वही होंगे।
मन की बात में ये कहा मोदी ने..।
पीएम मोदी ने रविवार को मन की बात में कहा कि मार्च और अप्रैल में यह कार्यक्रम नहीं होगा। अब वे मई के चौथे सप्ताह में मन की बात करेंगे। और अगले कई सालों तक करते रहेंगे। इसी से ये निष्कर्ष निकाला जा रहा है कि मोदी को पुनः अपने पीएम होने का पूरा यकीन है।
कांग्रेस का दावा, उसका होगा अगला पीएम
उधर कांग्रेस ने पीएम मोदी के भरोसे की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि ये उनकी आखरी मन की बात थी। बेरोजगारों को रोजगार दिलाने में वे विफल रहे हैं । कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि अगला लोकसभा चुनाव कांग्रेस जीतेगी और प्रधानमंत्री भी उनकी पार्टी का बनेगा। कांग्रेस नेताओं ने तंज कसते हुए कहा कि उनका पीएम मन की नहीं काम की बात करेगा।