डीजीपी ने कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की, नवाचारों को लेकर की इंदौर पुलिस की सराहना

  
Last Updated:  April 26, 2022 " 08:11 pm"

पारदर्शी, स्वच्छ एवं जनोन्मुखी पुलिस प्रशासन के लिए हमेशा प्रयासरत् रहने पर दिया जोर।

इंदौर: मध्य प्रदेश पुलिस के मुखिया, पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने इंदौर पुलिस की कार्यप्रणाली की समीक्षा हेतु नगरीय पुलिस इंदौर के अधिकारियों की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर में आहूत की। बैठक में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र, अति. पुलिस आयुक्त इंदौर (का./व्य.) इंदौर मनीष कपूरिया, अति. पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) इंदौर राजेश हिंगणकर सहित इंदौर में पदस्थ सभी पुलिस उपायुक्त एवं अति. पुलिस उपायुक्त उपस्थित रहें।

पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद की कानून – व्यवस्था का लिया जायजा।

इस दौरान डीजीपी सुधीर सक्सेना द्वारा इंदौर में पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद से अभी तक इंदौर पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था, माफिया एवं संगठित अपराधियों के विरूद्ध की गई कार्रवाई एवं बेहतर पुलिसिंग हेतु किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की।

बेहतर पुलिसिंग को लेकर कई नवाचार कर रही इंदौर पुलिस।

समीक्षा बैठक के बाद डीजीपी ने कहा कि बेहतर पुलिसिंग की सभी प्राथकिताओं पर इंदौर पुलिस के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण पूरी मेहनत व लगन से कार्य कर रहे हैं। पुलिस की कार्यप्रणाली को और बेहतर करने की दिशा में इंदौर पुलिस द्वार कई नवाचार भी किये गये हैं, जिसकें अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं। इंदौर पुलिस ने कई उल्लेखनीय सफलताएं भी अर्जित की है।

उन्होंनें इंदौर पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी इसी प्रकार से पूर्ण रूप से कर्तव्यनिष्ठ एवं तत्पर रहते हुए जनता के हित में पुलिस की सभी प्राथमिकताओं व प्रत्येक पहलुओं पर और बेहतर कार्य करते हुए एक पारदर्शी, स्वच्छ एवं जनोन्मुखी पुलिस प्रशासन इंदौर की जनता को मिलें इसके लिये हमेशा प्रयासरत् रहें।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *