इंदौर : बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को माणिक बाग रोड इंदौर स्थित गुरु अमरदास हॉल में आयोजित की गई। कार्यसमिति का औपचारिक शुभारंभ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कन्या पाद पूजन और दीप प्रज्वलन कर किया। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी दर्शना सिंह, महामंत्री सुखप्रीत कौर व दीपा रावत, भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर, बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानन्द, मंत्री ऊषा ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष माया सिंह नारोलिया, अर्चना चिटनिस, अंजू माखीजा, नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी इस दौरान मौजूद रहे। महिला मोर्चे की प्रदेश, संभाग पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष सहित अपेक्षित महिला कार्यकर्ताओं ने बैठक में शिरकत की।
51 फीसदी वोट का लक्ष्य पाने में महिला मोर्चे की अग्रणी भूमिका।
इस मौके पर अपने विचार रखते हुए मुख्य अतिथि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हाल ही में संपन्न पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में चार राज्यों में बीजेपी की जीत का श्रेय मातृशक्ति को जाता है। उन्होंने कहा कि मप्र में बीजेपी को अधिकतम 44 फीसदी वोट मिले हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव में इसे बढ़ाकर 51 फीसदी तक ले जाना है। इस लक्ष्य को पाने में महिला मोर्चा महती भूमिका निभा सकता है।
सुनियोजित साजिश थे दंगे।
विजयवर्गीय ने रामनवमी और हनुमान जयंती पर खरगौन, दिल्ली सहित अन्य स्थानों पर शोभायत्राओं पर किया गया पथराव और बड़े पैमाने पर की गई हिंसा को देश को बदनाम करने की सुनियोजित साजिश बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत की जो साख बढ़ी है, उसे कुछ लोग धूमिल करना चाहते हैं। ऐसे तत्वों का मिलकर मुकाबला करने की जरूरत है।
संगठन महामंत्री ने 5 मई तक जिला इकाइयों के गठन पर दिया जोर।
उदघाटन सत्र की अध्यक्षता कर रहे बीजेपी के प्रदेश महामंत्री हितानन्द ने जिन जिलों में महिला मोर्चा की इकाइयों का गठन अबतक नहीं हो पाया है, वहां 5 मई तक जिला इकाइयों का गठन करने पर जोर दिया। उन्होंने कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशती समारोह के तहत किए जाने वाले कार्य और कार्यक्रमों में महिला मोर्चा की सहभागिता बढ़ाने की बात कही। हितानंद ने सोशल मीडिया पर अन्य पार्टियों द्वारा किए जा रहे प्रपोगंडा से प्रभावित न होने और पार्टी के एजेंडे को मजबूती से लोगों तक पहुंचाने की अपील महिला मोर्चा नेत्रियों से की। उन्होंने महिला मोर्चा पदाधिकारियों को अपने प्रभार वाले जिलों में सतत भ्रमण कर कार्यकर्ताओं से संवाद बनाए रखने की भी नसीहत दी।
सुमित्रा ताई का सम्मान।
उद्घाटन सत्र के दौरान मप्र महिला मोर्चा की ओर से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा ताई महाजन को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
वीरांगनाओं। पर केंद्रित पोस्टर प्रदर्शनी का किया शुभारंभ।
कैलाश विजयवर्गीय ने इस मौके पर मातृशक्ति की प्रतीक, देश के स्वाधीनता संग्राम में अतुलनीय योगदान देनेवाली वीरांगनाओं पर केंद्रित पोस्टर प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया और उसका अवलोकन किया।