लंदन: भगौड़े कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ लंदन की अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। पंजाब नेशनल बैंक के साथ 13 हजार करोड़ की धोखाधड़ी कर भागा नीरव मोदी लंदन में रह रहा है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी { प्रवर्तन निदेशालय } ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण का अनुरोध किया था। उसी के मद्देनजर वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। सूत्रों के मुताबिक स्थानीय पुलिस नीरव मोदी पर कभी भी शिकंजा कस सकती है।
बताया जाता है कि कोर्ट में पेश करने के बाद नीरव मोदी जमानत के लिए कानूनी मदद ले सकता है। उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया भी उसी के बाद शुरू होगी।
आपको बता दें कि सीबीआई ने भी नीरव मोदी के खिलाफ जारी रेड कॉर्नर नोटिस को लेकर इंटरपोल और ब्रिटेन की संबंधित एजेंसियों से संपर्क साधा था और उसकी गिरफ्तारी की मांग की थी।
लंदन में नई कंपनी खोलकर कर रहा है कारोबार।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भगौड़ा नीरव मोदी नई कंपनी बनाकर घड़ी और ज्वेलरी का कारोबार कर रहा है। लंदन के आलीशान इलाके में उसका फ्लैट है जहां से वह कारोबार करता है।