इंदौर : ऑनलाइन ठगी की 05 शिकायतों में क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा शिकायतकर्ताओं के 1,01,500/– रूपये सकुशल वापस कराए गए। ठग द्वारा शिकायतकर्ताओं को अपना परिचित व रिश्तेदार बता व झूठ बोलकर, Google pay और phone pay आदि वॉलेट के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट प्रोसेस करवाकर ऑनलाइन फ्राड किया गया था।
इनमे 1. आवेदिका मीनाक्षी निवासी इंदौर को ठग व्यक्ति द्वारा परिचित के नाम से कॉल कर फोन–पे वॉलेट पर पेमेंट प्रोसेस करवाकर 3,500/– रुपए की ठगी की गई। क्राइम ब्रांच टीम द्वारा phone pay से संपर्क कर आवेदिका के 3,500/– रुपए सकुशल वापस कराए गए।
2.आवेदिका अमरजीतसिंह को ठग व्यक्ति द्वारा परिचित के नाम से कॉल कर आवेदिका के SBI bank से अटैच गूगल–पे पर पेमेंट प्रोसेस करवाकर 6,000/– रुपए की ठगी की गई थी। क्राइम ब्रांच टीम द्वारा SBI bank व Google pay से संपर्क कर आवेदिका के 6,000/– रुपए सकुशल वापस कराए गए।
3.आवेदिका बबली को ठग व्यक्ति द्वारा परिचित के नाम से कॉल कर उसके बैंक ऑफ इंडिया से अटैच फोन–पे वॉलेट पर पेमेंट प्रोसेस करवाकर 17,000/– रुपए की ठगी की गई। क्राइम ब्रांच टीम द्वारा बैंक ऑफ इंडिया व phone pay से संपर्क कर आवेदिका के 17,000/– रुपए सकुशल वापस कराए गए।
4.आवेदिका त्रिशाला को ठग व्यक्ति द्वारा कॉल कर उसके पिताजी का परिचित बनकर राशि भेजने के नाम पर गूगल पे के माध्यम से मनी रिक्वेस्ट भेजी गई। आवेदिका द्वारा उक्त मनी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर UPI पिन सबमिट करवाकर आवेदिका के ICICI बैंक के खाते से 60 हजार रु. की ठगी की गई। ठग द्वारा उक्त पैसों को cashfree payment gatway के मध्यम से krishtee technology कंपनी के खाते में ट्रांसफर किया गया। क्राइम ब्रांच टीम द्वारा cashfree payment gatway व krishtee technology कंपनी से संपर्क कर आवेदिका की 60,000/- रु की राशि सकुशल वापस कराई गई।
5.आवेदक गुलाब को ठग व्यक्ति द्वारा परिचित के नाम से कॉल कर आवेदक के पंजाब नेशनल बैंक से अटैच फोन–पे वॉलेट पर QR code भेजकर पेमेंट प्रोसेस करवाकर 15,000/– रुपए की ठगी की गई। क्राइम ब्रांच टीम द्वारा पंजाब नेशनल बैंक व phone pay से संपर्क कर आवेदक के 15,000/– रुपए सकुशल वापस कराए गए।