इंदौर : आबकारी विभाग के अमले ने सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की। मुखबिर की सूचना पर सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी की टीम अलसुबह से चंदन नगर शराब दुकान के आसपास मौजूद थी । सूचना के मुताबिक सुबह चार बजे बाहर से आई गाडी में धार जिले में बिकने वाली शराब आई जिसे दुकान खोलकर उसके अंदर रखा गया । इसके बाद आबकारी की टीम जांच करने पहुँची तो बड़ी मात्रा में दुकान से शराब मिली। मामले की जानकारी कलेक्टर मनीष सिंह को भी दी गई। सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी ने इस बात की पुष्टि की है। शराब बाहर की है जिसे यहां से नही बेचा जा सकता। इस मामले में नोटिस जारी किया जा रहा है। यदि दुकान पर लगे सीसीटीवी का डीवीआर जब्त किया जाए तो कई चौकाने वाले खुलासे होंगे क्योंकि इस दुकान पर काफी समय से बाहर की शराब लायसेंस शर्तो का उल्लंघन कर बेची जा रही थी।
चंदन नगर शराब दुकान से बड़ी मात्रा में बाहर से लाई गई शराब जब्त
Last Updated: May 19, 2022 " 08:18 pm"
Facebook Comments