इंदौर : 10-20 सेकंड की जल्दबाजी वाहन चालकों की जेब पर भारी पड़ रही है। लाल सिग्नल क्रॉस करने पर पुराने तमाम लंबित ई – चालान की राशि भी वाहन चालक से भरवाई जा रही है। इसी कड़ी में स्कूटी क्रमांक MP09-SU-5327 के चालक को रसोमा चौराहे पर लाल सिग्नल का उल्लंघन करने पर रोका गया। रिकॉर्ड खंगालने पर पाया गया की वाहन चालक ने अभी तक 38 बार लाल सिग्नल का उल्लंघन किया है। उसपर कुल 19 हजार रुपये जुर्माना आरोपित कर स्कूटी जब्त कर ली गई है। जुर्माना भरने पर ही स्कूटी छोड़ी जाएगी।
Facebook Comments