चेन लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो बदमाश क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आए
Last Updated: June 19, 2022 " 12:03 am"
इंदौर : क्राइम ब्रांच ने 02 शातिर चेन लुटेरों को मुखबिर की सूचना पर धर – दबोचा। आरोपियों ने एक ही दिन में दो स्थानों पर चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों ने दिनांक 02/06/2022 को थाना विजय नगर क्षेत्र के चित्रानगर और थाना एरोड्रम क्षेत्र के सुखदेव नगर मेन रोड पर महिला फरयादियो के गले से झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट ली थी। दोनो आरोपी नशे एवं अय्याशी के लिए जल्दी पैसे कमाने की नीयत से दोपहिया वाहन द्वारा चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम (1).शिवम उर्फ टिक्कू पिता नरेंद्र मालवीय निवासी हरदा और (2).अरुण केथवास पिता अनिल केथवास निवासी छिपानेर रोड, हरदा होना बताए। आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई थाना विजय नगर द्वारा की जा रही है।