इंदौर : स्टेट प्रेस क्लब की अगुवाई में 133 वे उर्स मुबारक के मौके पर साथ तुकोगंज स्थित नियाज़ अली शाह की दरगाह पर चादर पेश की गई। इस दौरान देश और शहर में अमन – चैन की दुआ की गई। सभी धर्मों के लोगों ने नियाज अली सरकार के दरबार में हाजिरी देकर फूल पेश किए। इस मौके पर स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल, सर्वधर्म संघ के अध्यक्ष मंजूर बैग अजय भट्ट, पूर्व नगर अध्यक्ष मंजूर अहमद, जिला बोर्ड के अध्यक्ष शकील राज, इदरीस बाबा, मोहसिन खान कुरैशी, रियाज खान, सैयद निजाम अली, आरिफ बरकाती, जहीन गौरी, राजी कादरी, प्रीतेश जैन, गफ्फार खान, सुल्तान रिजवान मस्जिद कमेटी, आसिफ मुल्तानी सदर, तौसीफ अहमद, इरफान अहमद, गोलू शेख आदि लोग मौजूद थे।इस मौके पर लंगर का वितरण भी किया गया।
Facebook Comments