इंदौर : डकैती के मामले में फरार 5 हजार रुपये का ईनामी बदमाश,क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में आ गया है। थाना राऊ क्षेत्र स्थित कृष्णा पेराडाईज कॉलोनी में आरोपी ने अपने साथियों के साथ फरियादी हार्डवेयर व्यवसाई किशोर अग्रवाल व उसकी पत्नी से घर में घुसकर मारपीट की थी और सोने- चांदी के जेवरात व नगदी लूट लिए थे।वर्ष -2018 से फरार चल रहा इनामी बदमाश आरोपी भुवान सिंह सिंगार टाण्डा की गैंग का मुख्य सरगना है।
गिरोह के एक आरोपी मोहन को भी पूर्व में क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था।
Facebook Comments