पूर्ण घटनाक्रम की होगी जांच, पीड़ितों को मिलेगा न्याय-मंत्री सिलावट।
इंदौर : बीते दिनों महू तहसील स्थित ग्राम गवालू में बलराज होटल के कर्मचारियों द्वारा की गई मारपीट में घायल हुए कावड़ यात्रियों से जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट निजी हॉस्पिटल में मिलने पहुंचे। उन्होंने यहां डॉक्टरों से चर्चा कर घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। मंत्री सिलावट ने घायल कावड़ यात्री ओमप्रकाश पाटीदार निवासी राऊ से बात भी की और उन्हें आश्वासन दिया कि इस पूरे घटनाक्रम की प्रशासन द्वारा जांच की जाएगी। पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि घायल कावड़ यात्रियों के उपचार में भी किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी।
Facebook Comments