इंदौर : मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक (एमडी) अमित तोमर ने शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा से शहर की आपूर्ति व्यवस्था, पेड़, शाखाएं लाइनों पर गिरने, फीडर फाल्ट, व्यक्तिगत रूप से घरों की बिजली बंद रहने आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा ने बताया कि हवा, पानी व अन्य कारणों से अलग अलग समय शहर के 15 फीडर फाल्ट हुए थे, जिन्हें आधे घंटे से डेढ़ घंटे की अवधि में ठीक किया गया। जावरा कंपाउंड, अम्बेडकर नगर समेत 20 स्थानों पर पेड़ या शाखाएं लाइनों पर गिरी थीं, इन्हें संबंधित उच्च दाब संधारण दल, जोन की टीम के माध्यम से अधिकतम दो घंटे में दूर कराया गया। कम से कम समय में बिजली आपूर्ति व्यवस्था बहाल की गई। शहर में लगभग 800 शिकायतों का समाधान कराया गया। सभी उपभोक्ताओं को शिकायत के निराकरण के बाद पुनः फोन कर फीडबैक भी लिया गया।
विद्युत वितरण कंपनी ने दो दिन में सैकड़ों शिकायतों का किया समाधान
Last Updated: August 24, 2022 " 02:23 pm"
Facebook Comments