इंदौर : खुद को पुलिस अधिकारी बताकर ठगी करने वाला आरोपी, असली क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्रवाई में पकड़ा गया।
शातिर आरोपी ने स्वयं को नेशनल एंटी करप्शन एण्ड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया का सदस्य बताते हुए सस्ते लोन दिलाने के नाम पर फरियादी से 01 लाख रुपए ले लिए थे। पकड़े गए नकली पुलिस अधिकारी का नाम पवन उर्फ पृथ्वीराज उर्फ विक्की पिता निर्मल कुमार बौरासी नि. 173/9 दुर्गा नगर बाणगंगा, इंदौर बताया गया है।पूछताछ में आरोपी द्वारा स्वयं के दोपहिया वाहन पर पुलिस का डंडा, पुलिस टोपी, कमर पर पिस्टल का कवर लगाते हुए अपने मोबाईल में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के फोटोज एवं मोबाइल, ऐप का उपयोग कर नम्बरो से फर्जी कॉल बनाकर लोगो को प्रभाव में लेने के लिए स्वयं को पुलिस अधिकारी बताकर पुलिस विभाग से संबंधित मामलों को निपटाने का बोलकर ठगी करना कबूला।
आरोपी के कब्जे से नकली सीलें , स्टाम्प, रजिस्ट्री, चेक बुक, एटीएम कार्ड, दोपहिया वाहन, पिस्टल का कवर आदि मिले हैं। आरोपी के विरुद्ध थाना रावजी बाजार पर अपराध धारा 419, 420, 467, 468 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।