प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल में छात्रों के बीच नवाचार को बढ़ावा देने के लिए लगाई गई प्रदर्शनी

  
Last Updated:  September 26, 2022 " 08:49 pm"

इंदौर : प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल में नवाचार को बढ़ावा देने और छात्र/छात्राओं में वैज्ञानिक सोच को विकसित करने के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के डायरेक्टर हिमांशु जैन द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में छात्रों ने विभिन्न विषयों पर विशेष रूप से जल संरक्षण, वन्य जीव संरक्षण, सौर मण्डल, सड़क सुरक्षा, स्मार्ट सिटी, मेट्रो प्रोजेक्ट, भारत के ऐतिहासिक स्थल, भारतीय संस्कृति वेद, साहित्य, ग्रंथ, भाषा व्याकरण, चित्रकला, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, गणित एवं विज्ञान के सिध्दांतो से जुड़े विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किए । इस अवसर पर डॉयरेक्टर- प्रेस्टीज शिक्षण संस्थान, डॉ. राजेश अवस्थी, प्राचार्य- चोईथराम स्कूल, प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के सीओओ डॉ. अनिल बाजपेयी, पीआईएमआर यूजी के डायरेक्टर, डॉ. कर्नल सुब्रमण्यम अय्यर,
पीआईईएमआर के डायरेक्टर डॉ. मनोज कुमार देशपाण्डे विशेष रूप से उपस्थित थे।
अतिथियों ने छात्रों द्वारा विभिन्न विषयों पर बनाए गए मॉडल की सराहना करते हुए उनकी कलात्मकता एवं रचनात्मकता की प्रशंसा की।
प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर एवं प्राचार्य डॉ. प्रकाश चौधरी ने प्रदर्शनी में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें हमेशा रचनात्मक सोच रखते हुए कुछ नया करने और सीखने का आह्वान किया। प्रदर्शनी में स्कूल के कक्षा 3 से लेकर 12वीं तक के छात्रों ने भाग लिया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *