इंदौर : श्री राम मंदिर राजेंद्र नगर में देवी महालक्ष्मी का कुमकुम से सामूहिक अभिषेक संपन्न हुआ।
नवरात्रि की सप्तमी तिथि के शुभ अवसर पर पंडित व्यंकटेश अवसरकर गुरुजी के निर्देशन में राष्ट्र की उन्नति और शहर वासियों को धन धान्य, सुख समृद्धि, आयु आरोग्य प्रदान करने के संकल्प के साथ यह धार्मिक अनुष्ठान किया गया। सामूहिक कुमकुमार्चन अभिषेक में बड़ी संख्या में देवी भक्तों ने भाग लिया।
महालक्ष्मी देवी की मूर्ति और श्री यंत्र का कुम कुम से अभिषेक श्री सूक्त , देवी सूक्त और महालक्ष्मी अष्टक पाठ के साथ किया गया।
कार्यक्रम के बाद अवसरकर गुरुजी का सम्मान शॉल, श्रीफल और पुष्पहार से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य यजमान देवेश काले और दीपिका काले थे।
Facebook Comments