इंदौर के होलकर स्टेडियम में पहली बार हारा भारत, दक्षिण अफ्रीका ने 49 रन से हराया

  
Last Updated:  October 5, 2022 " 01:35 am"

इंदौर: होलकर स्टेडियम में भारतीय टीम की जीत का सिलसिला मंगलवार को टूट गया। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को टी – 20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में 49 रनों से हरा दिया। होलकर स्टेडियम के छोटे ग्राउंड में टॉस जीतकर भारत ने दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बैटिंग के लिए उतरी साउथ अफ्रीका ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।रिली रोसू ने करियर का पहला शतक जमाते हुए 48 गेंद में आठ छक्कों और सात चौकों से नाबाद 100 रन की पारी खेली। उन्होंने डिकॉक (68) के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 और ट्रिस्टन स्टब्स (23) के साथ तीसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की। डेविड मिलर ने अंत में सिर्फ पांच गेंद में नाबाद 19 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने अंतिम आठ ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 108 रन जोड़े। भारत के चारों तेज गेंदबाज दीपक चाहर (चार ओवर में 48 रन पर एक विकेट), मोहम्मद सिराज चार ओवर में बिना विकेट के 44 रन), हर्षल पटेल (चार ओवर में बिना विकेट के 49 रन) और उमेश यादव (तीन ओवर में 34 रन पर एक विकेट) काफी महंगे साबित हुए।

लडखड़ाई भारतीय बल्लेबाजी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा पहले ओवर की दूसरी ही गेंद में कागिसो रबाडा का शिकार हुए। तीन मैच की सीरीज में वह दूसरी बार रबाडा का शिकार बने। रबाड़ा ने उन्हें 0 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर ने फिर मौका गंवाया और तीसरे ओवर में 1 रन बनाकर आउट हो गए। राहुल की गैर मौजूदगी में ओपनिंग करने आए ऋषभ पंत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 14 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हो गए। दिनेश कार्तिक भी बैटिंग में प्रमोट हुए थे। 4 चौके और 4 छक्के से 20 गेंद में ही 46 रन बना चुके थे, लेकिन अति उत्साह में वह भी आउट हो गए। टी-20 के नए सुपरस्टार सूर्यकुमार यादव (6 गेंद में 8 रन) भारत का पांचवां विकेट थे। यानी लगभग 11 के एवरेज से रन बनाने के बावजूज 86 पर भारत की आधी टीम पवेलिनय में थी। अंततः पूरी टीम 18.1 ओवर में 178 रन पर ऑल आउट हो गई और भारत ने 49 रनों से मैच गंवा दिया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *