बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित कई नेताओं ने की पथ संचलन में शिरकत।
इंदौर : असत्य, अन्याय व अनाचार पर विजय के महापर्व विजयादशमी (दशहरा)पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक के पथ संचलन शहर भर में निकाले गए। निर्धारित गणवेश में हाथों में लाठी लिए संघ के स्वयंसेवक घोष दल के साथ कदमताल करते हुए अनुशासन का अनूठा नजारा पेश कर रहें थे।
शहर के गली-मोहल्लों, कॉलोनियों और प्रमुख मार्गों पर हजारों स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश मे अनुशासन के साथ पंक्तिबद्ध होकर अपनी – अपनी शाखा के संचलन में सम्मिलित हुए । जगह जगह पुष्प वर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया गया।
शाखाओं में किया गया शस्त्र पूजन।
बुधवार सुबह से ही स्वयंसेवक अपनी शाखाओं पर उत्साह के साथ पहुंच गए थे। परंपरा के अनुसार विजयादशमी शस्त्र पूजन अतिथियों व संघ पदाधिकारियों द्वारा किया गया। प्रार्थना के बाद प्रचल की आज्ञा होते ही पंक्तिबद्ध पथ संचलन पूर्व निर्धारित मार्गों पर निकल पड़ा।
यातायात में नहीं आई कोई बाधा।
विभिन्न स्थानों से निकले पथ संचलन इतने अनुशासित थे कि कहीं भी ट्रैफिक में बाधा नहीं आई। ट्रैफिक पुलिस को किसीतरह की मशक्कत नहीं करनी पड़ी। संघ के स्वयंसेवकों ने ही पूरे संचलन मार्ग की यातायात व्यवस्था को संभाला, जिससे आमजनों को कोई असुविधा नही हुई ।
कैलाश विजयवर्गीय भी पथ संचलन में हुए शामिल।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस एवं विजयदशमी के अवसर पर निकाले गए पथसंचलन में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी निर्धारित गणवेश पहनकर कदमताल करते नजर आए। बीजेपी के कई अन्य नेता व कार्यकर्ता भी पथ संचलनों का हिस्सा बनें।
300 शाखाओं में निकले पथ संचलन।
बुधवार को इन्दौर के उत्तर,पूर्व व दक्षिण के जिले – बद्रीनाथ , जगन्नाथ व रामेश्वरम की लगभग 300 शाखाओं तथा महू ग्रामीण के कुछ पथ संचलन निकले जिसमें हजारों स्वयंसेवक शामिल हुए, इनमें बड़ी तादाद युवा स्वयंसेवकों की रही। संघ की शक्ति, अनुशासन, समरसता, संगठन तथा संस्कारों का सहज स्वरूप इस पथ संचलन में देखा गया ।