भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पूर्व लापरवाही बरतने के आरोप में उज्जैन के निगमायुक्त अंशुल गुप्ता को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर महाकाल मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी को निगमायुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
घाटों की सफाई नहीं होने पर गिरी गाज।
बताया जाता है कि प्रधानमंत्री के 11 अक्टूबर के उज्जैन दौरे को लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर है। मुख्यमंत्री स्वयं तैयारियों पर नजर रखे हुए हैं। इस सिलसिले में वे कैबिनेट की मीटिंग तक उज्जैन में कर चुके हैं। उनके संज्ञान में यह बात आई थी कि क्षिप्रा के घाटों की सफाई संतोषजनक नहीं है। इसपर उनकी नाराजगी की गाज निगमायुक्त अंशुल गुप्ता पर गिरी। उन्हें ताबड़तोड़ हटाकर भोपाल में उपसचिव पद पर पदस्थ कर दिया गया। फिलहाल संदीप सोनी को उज्जैन निगमायुक्त का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उन्हें हाल ही में महाकाल मंदिर का प्रशासक नियुक्त किया गया था।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को इंदौर आकर उज्जैन जाएंगे, जहां वे महाकाल मंदिर के नवीन सौंदर्यीकृत परिसर के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे।