इंदौर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 11 अक्टूबर को इंदौर आगमन प्रस्तावित है। श्री मोदी के इंदौर आगमन की आवश्यक तैयारियां जारी हैं। शुक्रवार को तैयारियों की समीक्षा के लिए कलेक्टर कार्यालय में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, अपर कलेक्टर पवन जैन, अभय बेडेकर, अजयदेव शर्मा, राजेश राठौर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की सभी तैयारियां उनकी गरिमा और प्रोटोकॉल के अनुरूप सुनिश्चित की जाए। तैयारियों में किसी भी प्रकार की कोर-कसर नहीं रखी जाए। सुरक्षा, विद्युत आपूर्ति, सड़कों की मरम्मत, सड़कों पर पर्याप्त प्रकाश आदि के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
Facebook Comments