इंदौर: बीजेपी अनुसूचित जाति- जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वह दलित और आदिवासियों को झूठ बोलकर गुमराह कर रही है। श्री नेताम इंदौर प्रवास पर बीजेपी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के जरिये अपनी बात रख रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार ये दुष्प्रचार कर रही है कि बीजेपी सत्ता में दुबारा आई तो संविधान बदल देगी, आरक्षण खत्म कर देगी। आदिवासियों के पट्टे निरस्त कर दिए जाएंगे। राहुल गांधी ने तो शहडोल में बेहद आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा था कि बीजेपी आदिवासियों की हत्या करने का कानून ला रही है। बीजेपी के खिलाफ भ्रम फैलाकर और दलित- आदिवासियों को गुमराह कर कांग्रेस इन वर्गों के वोट कबाड़ना चाहती है। पर किसान कर्ज माफी सहित तमाम योजनाओं की विफलता ने उसकी पोल खोलकर रख दी है।
मोदी सरकार ने दलित- आदिवासियों का जीवनस्तर ऊंचा उठाया।
श्री नेताम ने कहा कि मोदी सरकार ने दलित- आदिवासियों के हित में कई कदम उठाए। उनको आवास, घरेलू गैस, बिजली की सौगात दी। शिक्षा का इंतजाम किया। उनके इलाज का प्रबंध किया। उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाया। मोदी सरकार ने अनुसूचित जाति- जनजाति समुदाय के लिए 5 साल में जीतने काम किये उतने कांग्रेस 55 साल के अपने शासनकाल में नहीं कर पाई। एससी- एसटी वर्ग को बरगलाने की जो साजिश कांग्रेस ने रची है, हम उसका पर्दाफाश कर रहे हैं। श्री नेताम के साथ नगर अध्यक्ष गोपी नेमा और अन्य स्थानीय नेता मौजूद रहे।