कई मामलों में फरार दो हजार रूपए का इनामी बदमाश पकड़ाया
Last Updated: October 30, 2022 " 06:31 pm"
लंबे समय से फरार ₹2000 का इनामी बदमाश, अवैध शराब के साथ पुलिस थाना द्वारकापुरी की गिरफ्त में आ गया है। पकड़ा गया बदमाश थाना द्वारकापुरी के 03 मामलों में फरार चल रहा था। मुखबिर सूचना पर थाना द्वारकापुरी के अपराध क्र. 280/2022 , 458/2022, 631/2022 में पकड़े गए इस बदमाश का नाम कार्तिक जाधव पिता सुपडा जाधव, उम्र 28 साल नि. दिग्विजय मल्टी अहिरखेडी इन्दौर होना बताया गया है। उसके कब्जे से हाथ भट्टी से बनी महुए की कच्ची जहरीली शराब बरामद की गई, जिसे वह बेचने का प्रयास कर रहा था। आरोपी के विरूध थाना द्वारकापुरी पर धारा 34,49 ए आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
दो हजार का था इनाम।
आरोपी उपरोक्त पूर्व के प्रकरणों में फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपायुक्त इंदौर जोन -4 व्दारा 2,000 /- रूपये के ईनाम की उदघोषणा की गई थी। उक्त बदमाश आदतन अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरुद्ध पूर्व के कुल 08 प्रकरण पंजीबद्ध होने से गुण्डा सूची मे लाया जा रहा है।