इंदौर : दत्त माउली अण्णा महाराज संस्थान में चल रहे सात दिवसीय भव्य पालकी यात्रा महोत्सव में कुलदेवी तुलजा भवानी आई की पालकी निकाली गई। अण्णा महाराज एवं सौ.आईसाहेब के सान्निध्य में सैकड़ों भक्त गण इस पालकी यात्रा में शामिल हुए।
अण्णा महाराज ने पालकी यात्रा का महत्व बताते हुए कहा कि भगवान की पालकी यात्रा निकाली जाती है तो उस समय दिव्य दृष्टि के साथ स्वयं प्रभु वहां उपस्थित होते हैं। यात्रा में आने वाले भक्तों पर वे अपनी कृपा दृष्टि डालते हैं जिससे भक्तों में आए विकार कम होते जाते हैं। भक्त और भगवान समीप आतें हैं। बालक जन्म के समय एक पवित्र आत्मा होता है धीरे-धीर मनुष्य जीवन में विकार आते जाते हैं ,उन्हें कम करने के लिए पालकी यात्रा में शामिल होकर जन्म जन्मांतर के बंधनों से मुक्त होने के लिए हमें अग्रसर होना चाहिए।
Facebook Comments