आरोपियों से दो मोटर साइकिल, नकदी व घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा बरामद।
अन्य फरार आरोपियों पर 30-30 हजार रूपए का इनाम घोषित।
कटनी : मणप्पुरम गोल्ड लोन फायनेंस लिमिटेड कटनी में दिन दहाडे हुई डकैती का कटनी पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दो आरोपी मय मोटरसाईकिल, नकदी एवं घटना में प्रयुक्त देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक कटनी सुनील कुमार जैन ने बताया कि दिनांक 26.11.22 को सुबह करीब 10.30 बजे बरगवां कटनी स्थित मणप्पुरम गोल्ड फायनेंस लिमिटेड में 06 अज्ञात नकाबपोश हथियार बंद बदमाशों ने मैनेजर एवं शाखा में काम करने वाले कर्मचारियों को कट्टा अडाकर लॉकर में रखे नगदी 3,56842/- रू (तीन लाख छप्पन हजार आठ सौ बयालीस रूपयें) एवं ग्राहकों के गिरवी रखे सोने के आभूषणों को लूट लिया था। इस वारदात की रिपोर्ट सहायक मैनेजर अमर सोधिया द्वारा थाना रंगनाथ नगर में की गई। इसपर अप.क्र. 336/22 धारा 395 भादवि का कायम किया गया।
पुलिस अधीक्षक कटनी सुनील कुमार जैन, भा.पु.से., अति. पुलिस अधीक्षक कटनी मनोज केडिया, प्रभारी सी.एस.पी. कटनी मोनिका तिवारी के साथ थाना प्रभारी रंगनाथनगर, कोतवाली, माधवनगर, कुठला, एन.के.जे., सायबर सेल टीम, फिंगर प्रिंट टीम और डॉग स्क्वाड द्वारा घटनास्थल से महत्वपूर्ण जानकारियॉ एवं साक्ष्य एकत्र किए गए। मणप्पुरम शाखा एवम कटनी नगर के मार्गो पर लगे सी.सी.टी. कैमरों में मोटर साईकिल से भागते हुए आरोपियों के फुटेज पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित किए गए।
पुलिस अधीक्षक कटनी सुनील कुमार जैन के मुताबिक मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त हुलिया वाले मोटरसाईकिल सवार आरोपी ग्राम दशरमन के पास मझगवां से कुण्डम जिला जबलपुर की ओर जाते हुए देखे गए हैं। उक्त सूचना पर अति. पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन उमेश जोगा द्वारा कटनी से जबलपुर, मण्डला, डिण्डोरी एवं बिलासपुर के पुलिस अधीक्षकों को उक्त हुलिया वाले भाग रहे बदमाशों की जानकारी देकर सभी मार्गो पर पुलिस की नाकाबंदी शुरू करा दी गई, जिसके परिणामस्वरूप कुण्डम (जिला जबलपुर) से निवास जिला मण्डला के रास्ते से दो मोटरसाईकिल से भाग रहे संदेहियों का थाना निवास पुलिस द्वारा पीछा किया गया। आस-पास के रास्तों का फायदा उठाकर कुछ बदमाश एक मोटरसाईकिल से भागे किन्तु दूसरी अन्य मोटर साईकिल नंबर एम.पी. 17 एम.एस. 8276 से दो संदिग्ध पकडे गए। इन संदेहियों का पीछा करते हुए कटनी पुलिस भी थाना निवास पहुच गई, संदेहियों ने प्रांरभ में कटनी पुलिस एवं निवास पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया । पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा अपनी टीम के साथ जिला जबलपुर के थाना कुण्डम, जिला डिण्डौरी, जिला अनूपपुर एवं थाना निवास क्षेत्र में रात्रि कैंप कर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया । पकडे गए संदेहियों को जिला कटनी लाकर पूछतॉछ की गई। बारीकी से की गई पूछतॉछ में आरोपियों ने घटना घटित करना स्वीकार किया। आरोपियों ने अपने नाम शुभम तिवारी पिता राजेश तिवारी उम्र 24 साल नि. पटना बिहार एवं अंकुश साहू उर्फ विवेक पिता अनिल कुमार साहू उम्र 25 साल नि. बक्सर बिहार होना बताया।
उन्होने अपने साथियों अखिलेश उर्फ विकास उर्फ जॉन निवासी वैशाली बिहार, अर्जुन उर्फ पीयूष उर्फ आयुष जयसवाल नि. पटना, मिथिलेश उर्फ धर्मेन्द्र पाल नि. बक्सर एवं अमित सिंह उर्फ विक्कू नि. हॉजीपुर वैशाली के साथ घटना कारित करना स्वीकार किया । पुलिस द्वारा अभी तक वारदात में बैंककर्मी की लूटी गई मो.सा. हीरो सी.डी. डीलक्स एम.पी. 21एम.एस. 3192 एवं घटना में प्रयुक्त दो मोटर साईकिल, घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस, लूट के नगदी में से 10-10 हजार रूपए तथा घटना के समय पहने कपडे एवं जूते बरामद किए गए। अन्य आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाने हेतु पुलिस की 12 टीमें विभिन्न स्थानों पर रवाना की जा चुकी है। अति. पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन उमेश जोगा ने 24 घंटे के अंदर दिन दहाडे बैंक डकैती के र्दुदांत अपराधियों की गैंग का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में शामिल कटनी पुलिस टीम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरूस्कृत किए जाने की घोषणा की है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी /सूचना पर 30-30 हजार रूपए के ईनाम की उद्घोषणा की गई है।